Nitish Reddy: 'नितीश रेड्डी को बाहर करो...', ये क्या कह गए संजय मांजरेकर; बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती
Sanjay Manjrekar: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की करारी हार के बाद टीम के चयन पर सवाल उठ रहे हैं. इस बार संजय मांजरेकर ने टीम में युवा ऑलराउंडरों की भूमिका पर बात की है.
Sanjay Manjrekar on Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया ने 5 जनवरी को सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत को छह विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रहा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर गया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की 3-1 से हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने टीम चयन रणनीति की आलोचना की है. उनका कहना है कि भारत ने स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की अनदेखी की और ऑलराउंडरों को तरजीह दी, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ गया.
मांजरेकर ने टीम चयन पर उठाए सवाल
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर चर्चा के दौरान संजय मांजरेकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों से दूर जाने से भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने कहा, "भारत धीरे-धीरे स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों से दूर जा रहा था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दृष्टिकोण कभी लंबे समय तक सफल नहीं हुआ. जडेजा को टीम में जगह मिलनी समझ में आती है, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को तरजीह देना सही नहीं था."
संजय मांजरेकर ने सुझाव दिया कि भारत को अपने पुराने और आजमाए हुए फॉर्मूले पर वापस लौटना चाहिए. उन्होंने कहा, "उन्हें अब रुककर अपनी रणनीति पर विचार करना चाहिए. टीम को शुद्ध बल्लेबाजों और गेंदबाजों को प्राथमिकता देनी चाहिए."
कप्तान रोहित की भूमिका पर सवाल
संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रोहित को टीम चयन में ज्यादा दखल देना चाहिए था, भले ही कोच गौतम गंभीर की सोच अलग हो. उन्होंने कहा, "राहुल द्रविड़ स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका देने के पक्षधर थे. रोहित को उसी विजेता मानसिकता को बनाए रखना चाहिए था. कप्तान को टीम चयन में मजबूत भूमिका निभानी चाहिए थी. जितनी गहराई भारत ने लाई, उतना ही वह कमजोर हो गया."
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑलराउंडरों का प्रदर्शन
- नितीश कुमार रेड्डी: 5 मैच, 298 रन (औसत 37.25), 5 विकेट (औसत 38),
- रविंद्र जडेजा: 3 मैच, 135 रन (औसत 27), 4 विकेट (औसत 54.50),
- वॉशिंगटन सुंदर: 3 मैच, 114 रन (औसत 22.80), 3 विकेट (औसत 38.66).
यह भी पढ़ें: