Sanjay Manjrekar On Dinesh Karthik: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में शामिल किया गया. दरअसल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की भारतीय टीम में तकरीबन 3 साल बाद वापसी हुई. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर बड़ा बयान दिया है.
'दिनेश कार्तिक के पास बेहतरीन मौका'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शामिल होने का बेहतरीन मौका है. अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए वह मजबूत दावेदारी पेश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 200 के स्ट्राइक रेट रन बनाए. यह दिखाता है कि इस बल्लेबाज के पास कितनी क्षमता है.
'दिनेश कार्तिक स्पेशल बल्लेबाज'
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि जिस तरह से उम्र के इस पड़ाव पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) खेल रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) विश्व क्रिकेट (World Cricket) के महज चंद बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो स्पेशल कैमियो खेलने के लिए जाने जाते हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. डबलिन (Dublin) में खेले गए पहले टी20 में भारत ने आयरलैंड (Ireland) को 7 विकेट से हरा दिया. इस सीरीज का दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE, 1st T20: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी