Watch: जायसवाल के रन के लिए कोहली जिम्मेदार! जानिए क्यों भिड़ गए इरफान पठान और मांजरेकर
Yashasvi Jaiswal: भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने रन आउट किया. इसके बाद 3 बल्लेबाजी जल्दी-जल्दी पवैलियन लौट गए.
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 164 रन है. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है. दरअसल भारतीय टीम दूसरे दिन 2 विकेट पर 153 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद जल्दी-जल्दी 3 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने रन आउट किया.
विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को रन आउट करवाया?
बहरहाल सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में संजय मांजरेकर और इरफान पठान यशस्वी जायसवाल के रन होने और विराट कोहली की भूमिका पर बात कर रहे हैं. संजय मांजरेकर कह रहे हैं कि अगर विराट कोहली रन के लिए दौड़ जाते तो यशस्वी जायसवाल रन आउट नहीं होते और अगर ऐसा होता तो भारतीय टीम दिन का खेल खत्म होने तक अच्छी स्थिति में होती.
Lafda between Irfan and Sanjay Manjrekar 😭pic.twitter.com/F2huaodmBn
— Pushkar (@Musafirr_hu_yar) December 27, 2024
संजय मांजरेकर और इरफान पठान उलझे!
हालांकि, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने संजय मांजरेकर की बातों से असहमति जताई. दोनों तकरीबन 8-10 मिनट तक बात करते रहे. इरफान पठान का मानना था कि यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने में विराट कोहली की कोई गलती नहीं थी. बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि भारत का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 164 रन है. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें-