Sanjay Manjrekar On Ajinkya Rahane: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में अंजिक्य रहाणे ने 89 रनों की शानदार पारी खेली. अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर 296 रनों तक पहुंचाया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस अंजिक्य रहाणे को 'संकटमोचक' कह रहे हैं. फैंस का मानना है कि जब टीम इंडिया मुश्किल हालात में फंसती है तो अंजिक्य रहाणे 'संकटमोचक' बन कर सामने आते हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर इससे इत्तेफाफ नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि अंजिक्य रहाणे को 'संकटमोचक' कहना जल्दबाजी होगी.


'अंजिक्य रहाणे को 'संकटमोचक' कहना जल्दबाजी'


क्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में अंजिक्य रहाणे ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन फिलहाल अंजिक्य रहाणे को 'संकटमोचक' कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में ऐसा देखा गया है कि अंजिक्य रहाणे बड़ा स्कोर बनाने के बाद लगातर आगामी कई मैचों में जल्दी पवैलियन लौट जाते हैं. साथ ही संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर अंजिक्य रहाणे टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के अलावा जीत तक पहुंचा पाते तो फिर 'संकटमोचक' कहा जा सकता है.


टेस्ट फॉर्मेट में तकरीबन 17 महीने बाद अंजिक्य रहाणे की हुई वापसी


गौरतलब है कि टेस्ट फॉर्मेट में तकरीबन 17 महीने बाद अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई. दरअसल, अंजिक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. जिसके बाद भारतीय टीम में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए. जिसके बाद अंजिक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया. वहीं, इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से निराश नहीं किया. जब टीम इंडिया 153 रनों पर 6 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, तब अंजिक्य रहाणे ने रवीन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर भारत को मुश्किल से निकाला.


ये भी पढ़ें-


WTC Final: 'वह लीजेंड हैं, लेकिन कोच के रूप में ज़ीरो...', पूर्व पाक दिग्गज ने राहुल द्रविड़ पर बोला हमला