Ravindra Jadeja: टी20 वर्ल्ड कप टीम में जडेजा की जगह अक्षर! संजय मांजरेकर ने दिया चौंकाने वाला बयान
Ravindra Jadeja के लिये IPL 2022 बेहद बुरा साबित हुआ था. न तो वह गेंदबाजी में कोई कमाल दिखा पाए थे और न ही उनके बल्ले से रन निकल पाए थे.
Sanjay Manjrekar on Ravindra Jadeja: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिये टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह पक्की नहीं मानते. उनके मुताबिक, भारतीय टीम जडेजा की जगह अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर को स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है. इसके पीछे संजय मांजरेकर कुछ तर्क रखते हुए भी नजर आते हैं.
मांजरेकर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए कहते हैं, 'दिनेश कार्तिक यह दिखा चुके हैं कि वह छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. यहां उन्होंने बल्लेबाजी कर बहुत प्रभावित भी किया है. IPL और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्हें हम देख चुके हैं. जडेजा के लिए यह आसान नहीं होगा कि वह आकर उनकी जगह पर खेलें. ऐसे में भारतीय टीम अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर को अपने दल का हिस्सा बना सकती है.'
मांजरेकर अपनी बात को और मजबूत आधार देते हुए कहते हैं, 'अब इस टीम के पास दिनेश कार्तिक के साथ-साथ हार्दिक पांड्या भी हैं, जो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. फिर ऋषभ पंत भी वहां बल्लेबाजी करते हैं. इसीलिए जडेजा के लिए यह आसान नहीं होगा.'
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा के लिये IPL 2022 बेहद बुरा साबित हुआ था. न तो वह गेंदबाजी में कोई कमाल दिखा पाए थे और न ही उनके बल्ले से रन निकल पाए थे. पिछले कुछ समय में वह लगातार चोटिल भी होते रहे हैं. जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में चयनकर्ताओं के लिये इस बार टी20 वर्ल्ड कप टीम की स्क्वाड का चयन करना इतना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें..
Olympics 2036 की भारत को मेजबानी मिली तो रूसी स्पेशलिस्ट करेंगे मदद, सीमा पार से आया ऑफर