IND vs AUS: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे संजय मांजरेकर, सुनील गावस्कर को दिया तगड़ा जवाब!
Rishabh Pant: सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के ‘बेवकूफी भरे’ शॉट के लिए जमकर लताड़ लगाई थी. बहरहाल अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत पर प्रतिक्रिया दी है.
Sanjay Manjrekar On Rishabh Pant: मेलबर्न टेस्ट के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की आलोचना की थी. दरअसल सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के ‘बेवकूफी भरे’ शॉट के लिए जमकर लताड़ लगाई थी. बहरहाल अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत पर प्रतिक्रिया दी है. संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ध्यान उनकी असफलताओं पर होना चाहिए ना कि उनके शॉट चयन पर. टेस्ट मैचों में उनका औसत 42 है और किसी भारतीय द्वारा खेली गई कम से कम तीन बेहतरीन पारियां हैं.
'वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा...'
संजय मांजरेकर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- 42 टेस्ट मैच में उन्होंने छह शतक और सात बार 90 से अधिक रन बनाए. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा और यही इसका सार है. दरअसल संजय मांजरेकर का पोस्ट सुनील गावस्कर को जवाब माना जा रहा है. जिन्होंने पिछले दिनों मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद ऋषभ पंत को आंड़े हाथों लिया था. बताते चलें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में भयानक दुर्घटना का शिकार हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की. इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं.
Pant should be criticised only for his failures, rather than how he fails. He averages 42 in Tests with at least 3 great inngs, ever played by an Indian!
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 31, 2024
In 42 tests he has 6 hundreds & 7 nineties. He is a great player not scoring enough runs & that’s the crux of it. #INDvsAUS
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को मिली करारी शिकस्त
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 184 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. दोनों टीमें पांचवें टेस्ट के लिए 5 जनवरी से आमने-सामने होंगी. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा