T20 WC 2024: विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर फिर भड़के संजय मांजरेकर, इस बार IPL की याद दिलाकर...
Sanjay Manjrekar: विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने.
Sanjay Manjrekar On Virat Kohli: पिछले दिनों आईपीएल में विराट कोहली ने खूब रन बनाए. इस सीजन विराट कोहली ने 741 रन बना डाले. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा. आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली जल्दी आउट हो गए. आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. बहरहाल, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन पर फिर चर्चा शुरू हो गई है.
'आपके पुराने और अनुभवी अंदाज की दरकार...'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर बयान दिया है. संजय मांजरेकर ने कहा कि जिस तरह की पिच है उस पर आक्रामक खेलने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपके पुराने और अनुभवी अंदाज की दरकार है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आईपीएल में तकरीबन सारे बल्लेबाज 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे, तो आपने 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन यहां आपको स्लो खेलने की जरूरत है. विराट कोहली शायद उसी आक्रामक मानसिकता में हो सकते हैं, जैसा कि वह पिछले महीने आईपीएल में थे, लेकिन न्यूयॉर्क में मुश्किल पिच अलग है.
'विराट कोहली के साथ परेशानी यह है कि...'
संजय मांजरेकर आगे कहते हैं कि विराट कोहली के साथ परेशानी यह है कि पिछले दो सालों में उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बहुत बातें हुई हैं. लेकिन उन्होंने इस आईपीएल सीजन के दौरान इसे पूरी तरह से बदल दिया. हालांकि, विराट कोहली के अलावा बाकी तकरीबन सारे बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 200 था लेकिन यह एक अलग मसला है. वह शायद उसी मानसिकता के साथ टी20 वर्ल्ड कप में आए होंगे, लेकिन पिचों को देखते हुए पुराना विराट कोहली बहुत बेहतर होता.
ये भी पढ़ें-
QAT vs IND: 'बेईमानी' की वजह से कतर के खिलाफ हारकर इतिहास रचने से चूका भारत, जमकर हुआ बवाल