मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. इस बार इसकी वजह बना तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सलाह देना. बुमराह अपनी विविधताओं और खतरनाक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले के सुपर ओवर में 17 रन दिए थे. इस पर संजय मांजरेकर ने बुमराह को ट्वीट कर सलाह दी. लेकिन बुमराह के फैन्स को शायद ये कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर मांजरेकर की क्लास लगा दी.
संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, "बुमराह द्वारा फेंका गया सुपर ओवर देखा. वह शानदार बॉलर हैं, लेकिन वह अलग-अलग कोण बनाने के लिए क्रिज का और ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं." संजय मांजरेकर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. एक यूजर ने लिखा, "बंद करो, आप एक औसत खिलाड़ी थे." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "2019 के संजय मांजरेकर 2020 में वापस आ गए हैं. क्यों संजय? मुझे लगता है कि जब लोग मिलकर आपको बुरा-भला बोलते हैं वो आपका जुनून बन गया है."
बता दें कि 54 वर्षीय संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम की ओर से 37 टेस्ट मैचों की 61 पारियों में 2043 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और 4 शतक जड़े. वहीं उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 74 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 33.23 की औसत से 1994 रन बनाए. जिसमें उनके 15 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
Ind vs NZ: चौथे टी-20 के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर बोले- इस बात की रह गई 'कसर'