Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली. यह संजू सैमसन के वनडे करियर का पहला शतक है. हालांकि, शतक पूरा करने के बाद संजू सैमसन पवैलियन लौट गए, लेकिन इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए मुश्किल वक्त में शानदार पारी खेली. संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. शतक बनाने के बाद वियान मुल्डर की गेंद पर संजू सैमसन पवैलियन लौटे.
मुश्किल में थी टीम इंडिया, फिर...
भारतीय टीम 49 रनों पर 2 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद संजू सैमसन ने पहले कप्तान केएल राहुल और फिर तिलक वर्मा के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 116 रनों की अहम साझेदारी हुई.
ऐसा रहा है संजू सैमसन का वनडे करियर
दरअसल, अब तक संजू सैमसन का वनडे करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. भारतीय वनडे टीम में संजू सैमसन के चयन पर लगातार सवाल उठते रहे. यह विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार अपने आलोचकों के निशाने पर रहा, लेकिन आज मुश्किल वक्त में यादगार शतक बनाया. संजू सैमसन के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. संजू सैमसन ने 99.61 की स्ट्राइक रेट और 56.67 की एवरेज से 510 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में संजू सैमसन ने 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, आज इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहली बार वनडे फॉर्मेट में शतक का आंकड़ा छुआ.
ये भी पढ़ें-