प्रिटोरिया: शानदार फॉर्म में चल रहे मनीष पांडे की नाबाद 93 रन की बदौलत भारत ए ने साउथ अफ्रीका ए को एक विकेट से हरा दिया. फाइनल से पहले भारत ए के लिए यह मनोबल बढ़ाने वाली जीत है.



साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिये 267 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके चोटी के तीन बल्लेबाज 70 रन तक पवेलियन लौट गये. पांडे ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और नाबाद 85 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 93 रन बनाये जिससे भारतीय टीम 49.4 ओवर में नौ विकेट पर 267 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. पांडे के अलावा सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 68 रन और कृणाल पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया.



इस मुकाबले में संजू सैमसन के लिए बल्ले के अलावा मैदान पर भी शानदार समय रहा. 90 गेंदों पर शानदार 68 रनों के अलावा फील्डिंग के दौरान संजू एक ऐसा कैच लपका जिसकी चर्चा पूरे ज़ोरो से है.



साउथ अफ्रीकी की पारी के 25वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने बल्लेबाज़ ड्वेन प्रीटोरियस को गेंद फेंकी. इस गेंद को प्रसिटोरियस ने पॉइंट के ऊपर से मारा लेकिन संजू सैमसन ने उलटी दौड़ लगाते हुए बाउंड्री रूप के पास ऐसा शानदार कैच लपका कि फिर बल्लेबाज़ को वापस पवेलियन लौटना ही पड़ा.



देखें संजू के टॉप क्लास एफर्ट का वीडियो: