एक्सप्लोरर
Advertisement
INDA vs SAA: संजू सैमसन की विस्फोटक पारी से भारत ए का सीरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा
INDA vs SAA: संजू सैमसन की तूफानी बल्लेबाज़ी और उसके बाद शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाज़ी से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आखिरी वनडे जीत लिया है
संजू सैमसन की तूफानी बल्लेबाज़ी और उसके बाद शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाज़ी से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आखिरी वनडे जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज़ को 4-1 से अपने कब्ज़े में कर लिया.
थिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में बारिश से प्रभावित इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में विशाल 204 रन बनाए. जिसके जवाब में मेहमान टीम 20 ओवरों में 168 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. भारतीय ए टीम ने इस मैच को 36 रनों से अपने नाम कर लिया.
पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला और मुकाबला घटाकर 20-20 ओवरों का कर दिया गया.
स्थानीय खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को 48 गेंदों में 91 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और छह चौके जड़े.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए की शुरुआत खराब रही और दो के स्कोर पर टीम ने प्रशांत चोपड़ा (2) के रूप में अपना पहला विकेट खोया.
इसके बाद, अनुभवी शिखर धवन और सैमसन के बीच में 135 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. धवन 51 के निजी स्कोर पर आउट हुए. सैमसन भी ज्यादा देर तक नहीं टिके, मेजबान टीम ने उनका विकेट 160 के कुल योग पर खोया.
अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर (36) ने शुभमन गिल (10 नाबाद) के साथ मिलकर इंडिया-ए की पारी को 200 के पार पहुंचाया.
मेहमान टीम के लिए बेउरान हैंड्रिक्स और जॉर्ज लिंडे ने दो-दो विकट चटकाए.
जवाब में दक्षिण अफ्रीका-ए की शुरुआत भी खराब रही. मेहमान टीम ने 26 के कुल योग पर ही दो विकेट खो दिए. हालांकि, रीजा हैंड्रिक्स एक छोर पर टिके रहे. हैंड्रिक्स ने 59 रनों का योगदान दिया, उनके अलावा काइल वेरेन ने 44 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया.
इंडिया-ए की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन, वॉशिंगटन सुंदर ने दो और अन्य चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion