Sanju Samson Fifty In T20I As Wicketkeeper: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 में अर्धशतकीय पारी खेली थी. सीरीज़ के पांचवें और आखिरी मुकाबले में जहां टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे, वहां संजू ने शानदार पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 1 चौके ओर 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली थी. संजू की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 167 रनों का टोटल बना सकी थी. इस अर्धशतकीय पारी से संजू ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ दिया.
दरअसल बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक लगाने के लिए 10 पारियों का सहारा लिया, जबकि एमएस धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में 66वीं पारी में पहला अर्धशतक लगाया था. यहां पर बात सिर्फ उन मैचों की बात हो रही है, जिसमें विकेटकीपर ने विकेटकीपिंग की है. इसी लिस्ट में केएल राहुल अव्वल नंबर पर हैं. राहुल ने बतौर विकेटकीपर टी20 इंटरनेशनल की पहली पारी में ही अर्धशतक जड़ा दिया था. लिस्ट में ईशान किशन दूसरे और ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे कम पारियों में अर्धशतक
1 पारी- केएल राहुल
3 पारी- ईशान किशन
5 पारी- ऋषभ पंत
10 पारी- संजू सैमसन
66 पारी- एमएस धोनी.
भारत ने 4-1 से सीरीज़ पर किया था कब्ज़ा
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की थी. इस सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी. सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
इसके सीरीज़ के अगले चारों मैचों में मेन इन ब्लू ने जीत अपने खाते में डाली. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत हासिल की. फिर तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 23 रनों से जीत अपने नाम की. आगे बढ़ते हुए यंग इंडिया ने जिम्बाब्वे को चौथे मुकाबले में 10 विकेट से और पांचवें में 42 रनों से हराया.
ये भी पढ़ें...