Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका की जमीन पर खेले जा रहे एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दो सितंबर को खेलेगी. पहले मुकाबले में भारत की टक्कर पाकिस्तान के साथ है. भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने के चलते दुनियाभर के फैंस की नज़र इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं. हालांकि केएल राहुल के नहीं खेलने की वजह से भारत को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा. लेकिन संजू सैमसन ईशान किशन क तुलना में ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे.
चोटिल होने की वजह से केएल राहुल एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे. संजू सैमसन को टीम के साथ श्रीलंका भेजा गया है. पर संजू सैमसन को टीम के साथ तभी जोड़ा जाएगा जब केएल राहुल एशिया कप से ही बाहर हो जाएं. ऐसे में इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन का ही विकल्प बाकी है.
संजू सैमसन के आंकड़ें हैं लाजवाब
ईशान किशन के खेलने की वजह से बैटिंग ऑर्डर इंडिया के लिए नई समस्या पैदा हो गया है. गिल, रोहित और विराट के चलते भारत का टॉप ऑर्डर सेट नज़र आ रहा है. ऐसी स्थिति में किशन को नंबर चार या पांच पर ही बल्लेबाजी करनी होगी. किशन के पास वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने का कोई अनुभव नहीं है. नंबर चार पर किशन ने 6 पारियों में बल्लेबाजी की है और सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. किशन का इस पोजिशन पर औसत 21 का है जबकि स्ट्राइक रेट 67 का है.
वहीं संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में ज्यादा प्रभावी नज़र आते हैं. संजू ने नंबर चार पर एक पारी खेली है और 51 रन बनाए हैं. नंबर पांच पर संजू 52 के औसत से 104 रन बना चुके हैं. नंबर 6 पर खेलते हुए सैमसन ने चार पारियों में 90 के औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं. आंकड़ों के हिसाब से संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन की बजाए ज्यादा बेहतर विकल्प हैं.