Sanju Samson: संजू सैमसन की चमकेगी किस्मत, सूर्या और ऋतुराज रहेंगे टीम इंडिया से बाहर
Indian Cricket Team: भारतीय टीम जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी, जिसमें संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.
Sanju Samson Chance: अगले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिससे पहले टीम इंडिया आखिरी टी20 सीरीज़ अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेलेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा होगा, ये देखने वाली बात होगी क्योंकि भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी इंजरी से जूझ रहे हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.
अफ्रीका दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में संजू से शानदार शतक लगाया था. संजू ने सीरीज़ डिसाइडर में 108 रनों की पारी खेल अपने करियर को बूस्ट दिया था, जिसे देख उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ में मौका दिया जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 11 जनवरी से खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ करेगी, जिसके चलते विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी अफगानिस्तान सीरीज़ का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई क्लियरिटी नहीं है कि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभालेंगे या नहीं क्योंकि रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 आई मैच नवंबर, 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें रोहित बिग्रेड को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए अजीत अगरकर वाली सिलेक्शन कमेटी एक बार तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: टेस्ट फॉर्मेट में विकेटकीपिंग पर केएल राहुल का बयान, कहा- 'बॉडी को संभालना आसान नहीं...'