IND vs NZ: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए अंतिम टी-20 मैच के दौरान बल्लेबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने फिल्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया. संजू सैमसन ने बाउंड्री लाइन पर पांचवें टी-20 मुकाबले में शानदार फिल्डिंग करते हुए 4 रनों का भी बचाव किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है.
अपना कौशल दिखाने के लिए टी-20 सीरीज में उन्हें दो अवसर मिले, लेकिन दोनों बार वह असफल रहे. हालांकि, रविवार को पांचवें टी-20 मुकाबले में डीप मिड विकेट पर फील्डिंग करते हुए, सैमसन ने गेंद को एक निश्चित छक्के के लिए जाने से रोका और फैन्स की वाह वाही हासिल की. दरअसल, रॉस टेलर ने मिड-विकेट बाउंड्री की ओर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जबरदस्त शॉट लगाया, लेकिन सैमसन ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि वह बाउंड्री लाइन क्रॉस कर चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने हवा में रहते हुए गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया. उन्होंने शानदार फिल्डिंग से चार रनों का बचाव किया, जिस शॉट पर न्यूजीलैंड की टीम को 6 रन मिलने चाहिए थे उन्हें सैमसन की वजह से केवल 2 रन ही मिले.
संजू सैमसन के इस शानदार कोशिश का वीडियो क्रिकेट फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शार्दुल ठाकुर द्वारा किए गए आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर सैमसन ने अपनी तरफ से चार महत्वपूर्ण रन बचाए. टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड में पहले वनडे और फिर टेस्ट सीरीज खेलेगी. पांचवें टी-20 में चोटिल होने वाले रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं. ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें:
IND Vs NZ: टेस्ट में शुभमन गिल लेंगे रोहित शर्मा की जगह, राहुल की वापसी की उम्मीदें टूटी
Exclusive: सौरव गांगुली बोले- न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा