T20 World Cup के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को नहीं मिली जगह, अब फैंस BCCI के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
2022 T20 World Cup: BCCI ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया था. इस टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी.
2022 T20 World Cup, Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया था. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज और इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट संजू सैमसन को नहीं चुना गया. हालांकि, बीसीसीआई और चयन समिति के इस फैसले से फैंस लेकर पूर्व दिग्गज तक हैरान थे. अब सैमसन को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने से नाराज स्थानीय प्रशंसक ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 28 सितंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के दौरान बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.
सैमसन के लिए फैंस करेंगे प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तटीय गांव के रहने वाले संजू सैमसन वर्तमान में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उम्मीदें अधिक थीं कि वह टी20 विश्व कप टीम में जगह बना लेंगे, लेकिन वह चयनकतार्ओं को प्रभावित करने में असफल रहे.
नेटिजेंस चयनकतार्ओं के फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं कि कैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया. एक और शिकायत यह है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सैमसन से आगे माना गया.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी योजना है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्थानीय लोग सैमसन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर आ सकते हैं और बीसीसीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.
ऐसा रहा है संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन
सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में 11 गेंदों में 15, चौथे टी20 में 23 गेंदों में 30 और आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 42 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी. वहीं इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में सैमसन के बल्ले से 39 और तीसरे टी20 में 18 रन निकले थे. वहीं वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी सैमसन ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं.
यह भी पढ़ें-