यो-यो टेस्ट में फेल हुए संजू सैमसन, बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से किया बाहर
बीसीसीआई ने संजू को इंग्लैंड जाने वाली टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
केरल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का करियर काफी उतार-चढाव वाला रहा है,एक समय उन्हें भारत का भविष्य माना जा रहा था लेकिन टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. अब एक बार फिर उनके हाथों से बड़ा मौका निकल गया है. संजू यो-यो टेस्ट में फेल हो गए हैं और बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड जाने वाली इंडिया ए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
सैमसन भारत के उन खिलाडियों में शामिल रहे हैं जिन्हें खुद राहुल द्रविड़ ने संवारा था. IPL के इस सीजन में संजू ने 15 पारियों में 31.50 की औसत से 441 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्हें इंडिया ए में मौका मिला था.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया की ए टीम शनिवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई लेकिन सैमसन इस टीम के साथ नहीं थे. खबरों की मानें तो 23 साल के संजू सैमसन बीसीसीआई द्वारा तय किए गए बेंच मार्क -16.1 का स्कोर करने में नाकाम रहे.
संजू इंग्लैंड में खेले जाने वाले ए टीमों के ट्राई सीरीज टीम के सदस्य थे जिसमें इंग्लैंड लॉयन्स के अलावा वेस्टइंडीज की ए टीम शामिल है. सीरीज 22 जून से शुरू होगा.
इस दौरे पर जाने के 3 दिन पहले संजू सैमसन और अन्य खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ था. इस टेस्ट में संजू का स्कोर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और बीसीसीआई ने उन पर रोक लगा दी. हालाकि अभी तक किसी रिप्लेसमेंट का नाम सामने नहीं आया है.
टीम - श्रेयस अय्यर (कैप्टन), पृथ्वी शॉ , मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, के. गोथम, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चहर, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर
आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए घोषित वनडे और टी-20 टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट 15 और 16 जून को होना है.