Sanju Samson, IND vs BAN 3rd T20: बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कमाल कर दिया. सैमसन ने इस मैच में सिर्फ 47 गेंद में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रनों की तूफानी पारी खेली. खास बात यह रही कि सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़े.
टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले संजू सैमसन भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले भी वह भारत के पहले विकेटकीपर हैं. मैच के बाद सैमसन ने बताया कि उन्होंने पहले ही एक ओवर में पांच छक्के लगाने की प्लानिंग कर रखी थी.
एक साल से कर रहे थे पांच छक्कों की प्लानिंग
संजू सैमसन ने कहा, "इसकी एक लंबी कहानी है. मैं पिछले एक साल से ऐसा कुछ (एक ओवर में पांच छक्के) करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं इसका पीछा कर रहा था और यह आज हो गया."
सैमसन को कोच और कप्तान का था पूरा समर्थन
सैमसन ने कहा, "ड्रेसिंग रूम और नेतृत्व ग्रुप जो हमारे पास है, वे मुझसे कहते रहते हैं, हमें पता है कि आपके पास किस प्रकार की प्रतिभा है और हम आपका समर्थन करते हैं चाहे कुछ भी हो, सिर्फ शब्दों से ही नहीं, एक्शन से भी उन्होंने मुझे दिखाया है. पिछली सीरीज में मैं दो बार शून्य पर आउट हुआ, मैं यह सोचते हुए केरल वापस चला गया, क्या होगा भाई, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में मेरा समर्थन किया और मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने कप्तान और कोच को मुस्कुराने के लिए कुछ दिया."
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया
टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी. भारत ने इस तरह 3-0 से सीरीज अपने नाम की.