Sanju Samson Captaincy: भारत में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह ही संजू सैमसन की भी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा देखने को मिलती है. भले ही अभी तक सैमसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. लेकिन इसके बावजूद उनके फैंस की संख्या में कोई कमी नहीं आई. साल 2022 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था. अब राजस्थान टीम के ट्रेनर ने बताया कि उन्होंने साल 2021 के सीजन के बाद सैमसन को किसी बड़ी IPL टीम के साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया था.


साल 2018 में संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ फिर से जुड़े थे. इसके बाद से वह टीम से अब तक लगातार जुड़े हुए हैं. राजस्थान टीम के ट्रेनर राजामनी प्रभु के अनुसार उन्होंने स्पोर्ट्स विकातन को दिए अपने बयान में कहा कि मैने संजू सैमसन को साल 2021 के IPL सीजन के खत्म होने के बाद बड़ी आईपीएल टीम के साथ दिया था जुड़ने का सुझाव. लेकिन उन्होंने मुझे जवाब देते हुए कहा कि वह राजस्थान रॉयल्स को बड़ी टीम बनायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह अश्विन, चहल और प्रसिद्ध जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ेंगे.


सैमसन को मिला था 3 IPL टीम से कप्तानी का प्रस्ताव


राजामनी ने अपने बयान में आगे कहा कि साल 2022 के आईपीएल सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया से पहले संजू सैमसन को 3 बड़ी IPL टीमों से कप्तानी का प्रस्ताव मिला था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने राजस्थान के साथ ही रहने का फैसला किया. मैं आपसे 99 फीसदी इस बात को कह सकता है कि कोई दूसरा खिलाड़ी होता तो वह इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता, जिस तरह का यह ऑफर था.


राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर राजामनी ने अपने बयान में आगे कहा कि संजू सैमसन को सैलरी के रूप में लगभग 15 करोड़ रुपए अभी एक सीजन के रूप में मिल रहे हैं. इसमें से संजू 2 करोड़ रुपए घरेलू खिलाड़ियों की मदद के लिए खर्च करते हैं. जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जरूरी मदद मिल सके. इसी कारण हमें संजू की इतनी फैन फॉलोविंग भी देखने को मिलती है.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: न्यूजीलैंड की मुश्किल और ज्यादा बढ़ी, विलियमसन के बाद स्टार ऑलराउंडर भी वर्ल्ड कप से बाहर हुआ