Sanju Samson: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले संजू सैमसन ने दिखाया दम, घरेलू टूर्नामेंट में खेली लाजवाब शतकीय पारी
Vijay Hazare Trophy: विजय हजार ट्रॉफी में संजू सैमसन ने 139 गेंद पर 128 रन की लाजवाब शतकीय पारी खेली. इस पारी के बाद उनके दक्षिण अफ्रीका दौरे पर प्लेइंग-11 में जगह बनाने की उम्मीदें मजबूत हुई हैं.
Sanju Samson Hundred: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले संजू सैमसन ने घरेलू टूर्नामेंट में लाजवाब पारी खेली है. उन्होंने वनडे टूर्नामेंट 'विजय हजार ट्रॉफी' में रेलवे के खिलाफ दमदार शतक जड़ा है. उनकी इस पारी के बाद इतना यकीन किया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वाड में जगह पाने वाले संजू अब प्लेइंग-11 में भी जगह बनाने में निश्चित तौर पर कामयाब रहेंगे. टीम मैनजमेंट को उन्हें दरकिनार करना अब संभव नहीं होगा.
'विजय हजार ट्रॉफी' में केरल की कप्तानी करते हुए संजू सैमसन ने मंगलवार को 139 गेंद पर 128 रन की लाजवाब पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे वक्त में आई जब केरल की टीम 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 26 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां संजू ने पिच पर उतरने के बाद चौथे विकेट के लिए कृष्णा प्रसाद के साथ 33 रन की साझेदारी की और फिर पांचवें विकेट के लिए श्रेयस गोपाल के साथ मिलकर 138 रन जोड़े.
कृष्णा और श्रेयस के पवेलियन लौटने के बाद उन्हें दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला लेकिन वह अकेले ही रनों की बारिश करते रहे. हालांकि वह यह मैच अपनी टीम को नहीं जीता सके. केरल की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी और मुकाबला 18 रन से हार गई. संजू यहां अपनी टीम को भले ही जीत नहीं दिला सके लेकिन यह पारी उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मानसिक रूप से मजबूती देगी.
ऐसा है संजू सैमसन का वनडे रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने अब तक 13 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं. यहां उन्होंने 55.71 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत 104 के दमदार स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं. वह वनडे में तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 19 छक्के भी जमाए हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2024: IPL से अब हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर नहीं मिलेगा, आकाश चोपड़ा ने क्यों कही यह बात?