ODI World Cup 2023: 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दूसरा कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. इस बीच में 50 ओवर वाले 2 वर्ल्ड कप हुए हैं और दोनों में ही भारत सेमीफाइनल हार कर बाहर हो गई थी. 2019 में हुए पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड ने सेमी फाइनल मैच हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. उस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी. भारत के पास नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाला कोई भी स्पेशल बल्लेबाज नहीं था और इस बार यानी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत के सामने वही समस्या फिर से आती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, बीसीसीआई की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने की समस्या का समाधान संजू सैमसन कर सकते हैं. आइए हम आपको इसके कुछ कारण बताते हैं.


पहली बार बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए संजू सैमसन


दुनियाभर के क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि संजू सैमसन को वनडे टीम में लगातार जगह मिलनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे सीरीज के दौरान हुई संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की वकालत पूरे जोर-शोर से की जा रही थी. अब बीसीसीआई ने अपने वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पहली बार संजू सैमसन को शामिल किया है, जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि बीसीसीआई अब संजू को वनडे क्रिकेट टीम में जगह दे सकती है. संजू सैमसन को बीसीसीआई की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड-सी की कैटेगरी में रखा गया है.


श्रेयस की चोट, सूर्या का खराब फॉर्म


मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में नंबर-4 की पोजीशन के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज से श्रेयस अय्यर हैं, लेकिन वह फिलहाल अपनी चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर खेलने का मौका दिया था लेकिन सूर्या लगातार तीनों वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट हो गए. उनके इस खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर चार पर संजू सैमसन को भी आजमा सकती है ताकि वह वनडे वर्ल्ड कप की परफेक्ट तैयारी कर सकें.


संजू का शानदार वनडे रिकॉर्ड


संजू सैमसन हो वनडे वर्ल्ड कप के लिए नंबर-4 की जिम्मेदारी सौंपने का एक और कारण वनडे में उनका जबरदस्त रिकॉर्ड भी है. संजू ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों की 10 पारियों में संजू ने 66.00 की औसत से 330 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू का उच्चतम स्कोर नाबाद 86 रनों का था, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 104.76 का है. लिहाजा, 66.00 की औसत से वनडे में रन बनाने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में नंबर-4 की जिम्मेदारी सौंप सकती है.


यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की अपील के बाद बदलना पड़ा आईसीसी को अपना फैसला, कहा खराब कैटेगरी की नहीं थी इंदौर पिच