World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़ाबानी में खेला जाना है. हालांकि, अभी टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जा सकता है. वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. इसी बीच भारतीय टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन वर्ल्ड कप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं, यानी वर्ल्ड कप में उनका टीम इंडिया में शामिल होने लगभग तय माना जा रहा है. सैमसन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 3 जनवरी, 2023 को टी20 इंटरनेशनल के रूप में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. संजू ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2015 में किया था, लेकिन वे अब तक कुल 11 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं. 


इस तरह प्लेइंग इलेवन में भी हो सकते हैं शामिल


अगर संजू सैमसन को 20 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है. मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद इंजरी से उबर रहे हैं. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. वहीं आईपीएल 2023 में चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल भी अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं. 


ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों की चोट मद्दे नज़र रखते हुए संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर वर्ल्ड कप के मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अगर पंत और राहुल दोनों में से कोई भी खिलाड़ी टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि विश्व कप में टीम इंडिया ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसको चुनती है. ईशान किशन भी टीम के लिए एक विकल्प होंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


New Indian Selector: वीरेंद्र सहवाग बन सकते हैं नए चीफ सिलेक्टर, लेकिन फंसा हुआ है एक पेंच