Sanju Samson Injury: दूसरे टी20 मैच से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, संजू सैमसन चोटिल हुए
IND Vs SL: संजू सैमसन का घुटना चोटिल हो गया है. संजू सैमसन का श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से बाहर रहना लगभग तय है.
IND Vs SL: गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं. संजू सैमसन के घुटने में चोट लगी है. संजू सैमसन की चोट कितनी गंभीर है यह तो अभी मालूम नहीं चल पाया है. लेकिन इतना तय है कि संजू सैमसन दूसरे टी20 मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बीसीसीआई ने संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
बीसीसीआई की ओर से अभी तक संजू सैमसन की चोट पर कोई अपडेट जा नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन का घुटना चोटिल हुआ है और वह टीम के साथ पुणे नहीं पहुंचे हैं. पुणे नहीं पहुंचने की वजह से यह बात साफ हो गई है कि दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन बाहर रहेंगे. संजू सैमसन के स्थान पर बैंच में से ही किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
टीम इंडिया के पास संजू सैमसन के विकल्प के तौर पर राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं. चूंकि राहुल त्रिपाठी के पास मिडिल ऑर्डर में खेलने का अनुभव है इसलिए उन्हें नंबर चार पर खेलने की संभावना ज्यादा है. विकेटकीपिंग का जिम्मा ईशान किशन के पास ही रहेगा. किशन को इस सीरीज के लिए मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है.
संजू सैमसन के लिए बड़ा झटका
संजू सैमसन का चोटिल होना उनके लिए भी किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन के पास यह सीरीज खुद को साबित करने का अहम मौका थी. लेकिन संजू सैमसन चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. संजू तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं यह भी मालूम नहीं चल पाया है. अगर संजू उस मैच में भी नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया में जगह पक्की करने का उनका सपना एक बार फिर से अधूरा रह सकता है.