भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईपीएल सीजन-12 में पहला शतक जड़ने संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है. संजू ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2019 के आठवें मैच में 55 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेली. आईपीएल में संजू सैमसन का यह दूसरा शतक था.
संजू की इस पारी के बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि वह मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं व्यक्तिगत तौर पर किसी क्रिकेटर के बारे में अधिक बात नहीं करता हूं. लेकिन संजू सैमसन के स्किल को देखकर मुझे लगता है कि वह मौजूदा समय में भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. मेरे विचार से संजू को वर्ल्डकप टीम में जगह मिलनी चाहिए और उसे चार नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए.''
आपको बता दें कि संजू ने अपनी इस पारी में दस चौके और चार छक्के शानदार छक्के लगाए. संजू ने महज 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. संजू के इस शतक के दम पर राजस्थान की टीम ने सनराइजर्स के सामने 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
संजू के अलावा राजस्थान के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 70 रनों की पारी खेली. रहाणे ने 49 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं पिछले मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले जोस बटलर कुछ खास नहीं कर पाए और महज पांच रन बनाकर आउट हो गए जबकि बेन स्टोक्स ने 16 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाजी में राशिद खान और शाहबाज नदीम को एक-एक विकेट मिला.