IND vs PAK, Sanju Samson: केएल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. इससे पहले केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. वहीं, केएल राहुल के पूरी तरह फिट होते ही भारतीय स्क्वॉड से संजू सैमसन की छुट्टी हो गई है. दरअसल, एशिया कप के लिए संजू सैमसन को बतौर रिजर्व विकेटकीपर स्क्वॉड में चुना गया था. लेकिन केएल राहुल के फिट होने के बाद वह भारत वापस लौट जाएंगे.


संजू सैमसन वापस भारत लौटेंगे...


एशिया कप के लिए संजू सैमसन 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे. हालांकि, संजू सैमसन को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं, केएल राहुल भी पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. बहरहाल, अब केएल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं, इस कारण संजू सैमसन को वापस भारत लौटना पड़ेगा. बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, केएल राहुल ने टीम इंडिया ज्वॉइन कर लिया है. अब संजू सैमसन जल्द भारत के लिए रवाना होंगे.


क्या पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे केएल राहुल?


हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? यह देखना मजेदार होगा... दरअसल, ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हो सकते हैं. केएल राहुल के ऊपर ईशान किशन को तवज्जो मिल सकती है. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर दांव खेलती हैं?


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: 'हमारी टीम हिन्दुस्तान से बेहतर...', भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक कप्तान बाबर आजम का बड़ा दावा


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान रिजर्व डे पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कहा- BCB और SLC अपनी वास्तविक मंशा बताएं