Sanju Samson Team India T20 World Cup 2022: भारतीय टीम का एशिया कप 2022 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा. उसे सुपर फोर के दो मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका ने हरा दिया. इस वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई. भारतीय टीम की नजर अब टी20 विश्वकप 2022 पर होगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारत संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकता है. संजू को अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला है. लेकिन वे मौका मिलने पर खुद को साबित कर चुके हैं.
संजू ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 16 टी20 इंटरनशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 296 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक लगाया है. संजू भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली थी. जबबकि इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ 42 गेंदों में 77 रन बनाए थे.
विकेटकीपर बैट्समैन सैमसन को एशिया कप के लिए भारत ने टीम में जगह नहीं दी थी. टीम इंडिया ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया था. लेकिन पंत ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. वे बड़े मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. लिहाजा संभव है कि भारत टी20 विश्वकप 2022 के लिए पंत को बाहर कर सैमसन को टीम में जगह दे. कार्तिक अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन इसके बावजूद वे ज्यादा नहीं खेल सके.
संजू आईपीएल में अपना दम दिखा चुके हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 138 मैचों में 3526 रन बनाए हैं. इस दौरान सैमसन ने 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 119 रन रहा है. वे आईपीएल में 279 चौके और 158 छक्के लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: फाइनल में विराट के सिर से नंबर वन का ताज छीन सकते हैं रिजवान, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
SL vs PAK Final: ये पांच खिलाड़ी पाकिस्तान को जिता सकते हैं एशिया कप, बेहद दमदार रहे हैं आंकड़े