Sanju Samson Instagram: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस इंस्टाग्राम पोस्ट में संजू सैमसन अपनी वाइफ क्रिसमस ट्री के पास दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने क्रिसमस डे की बधाई दी है. बहरहाल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, संजू सैमसन के पोस्ट पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


क्रिसमस डे पर संजू सैमसन का पोस्ट हुआ वायरल


बहरहाल, संजू सैमसन का क्रिसमस डे पर इंस्टाग्राम पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस पोस्ट को अब तक तकरीबन 12 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. दरअसल, पिछले दिनों न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज के दौरान संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी. वहीं, इससे पहले T20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा था. जिसके बाद फैंस ने टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाली थी.






आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं संजू सैमसन


गौरतलब है कि संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट में केरल का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. संजू सैमसन की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी. आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था. दरअसल, गुजरात टाइटंस का यह पहला सीजन था, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने क्रिकेट दिग्गजों को चौंकाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: निकोलस पूरन मिनी ऑक्शन में रहे वेस्टइंडीज के सबसे महंगे प्लेयर, क्रिस गेल ने मांगा अपना उधार पैसा!


Year Ender 2022: क्रिकेट जगत में इस साल कायम रहा इंग्लैंड का दबदबा, टी20 वर्ल्ड कप से लेकर इन अहम मौकों पर दर्ज की जीत