IND Vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में चार रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 0-2 से अपने नाम किया. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के साथ भारत की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे जिन्होंने 77 रन की शानदार पारी खेली. संजू सैमसन (Sanju Samson) हालांकि शतक नहीं जड़ पाने की वजह से थोड़े निराश जरूर हैं लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.
दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 13 रन पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद हालांकि संजू सैमसन ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. संजू सैमसन ने 42 गेंद पर 77 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
शतक नहीं बना पाने पर संजू ने कहा, ''यह अच्छा मैच रहा. हमारी पार्टनरशिप बहुत बेहतरीन रही. पिच में गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद थी. लेकिन हुड्डा ने मेरे लिए चीजें आसान कर दी. उसने शुरुआत से ही बड़े शॉट लगाए. मैं उसे स्ट्राइक देकर खुश था.''
प्रदर्शन पर जताई खुशी
संजू ने आगे कहा, ''फिर मैंने भी बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए. मैं हुड्डा के लिए खुश हूं. मैं भी शतक लगा सकता था. मेरे पास अच्छा मौका था. ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि मैं खुश हूं जिस तरह से मैं बल्लेबाजी करने में कामयाब रहा.''
बता दें कि संजू सैमसन को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने हालांकि संजू सैमसन के लिए टीम में जगह बनाने का रास्ता खोल दिया. संजू सैमसन ने इस मौके को भुना लिया. अपनी 77 रन की पारी के साथ संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी अपना दावा ठोंक दिया है.
Deepak Hooda ने आईपीएल के शानदार प्रदर्शन को रखा जारी, प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता