संजू सैमसन को नहीं सता रहा इस बात का डर, बताया क्या बात है सबसे जरूरी
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलने का मौका दिया गया था. संजू ने इस मैच में 15 गेंद पर 25 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में मौका दिया. संजू सैमसन हालांकि एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे और उन्होंने 15 गेंद में 25 रन बनाए. संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा है कि वह टीम इंडिया में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंतित नहीं है.
संजू सैमसन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अच्छा रहा और वह 375 रन बनाने में कामयाब हुए थे. आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर ही संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया.
सैमसन से जब पूछा गया कि टी-20 विश्व कप के लिए टीम में काफी प्रतिस्पर्धा होने से क्या वे दबाव महसूस करते हैं? इस पर सैमसन ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप यह सवाल कुछ साल पहले पूछते तो मैं हां कहता, लेकिन अब मैंने काफी सारे मैच और अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेल लिए हैं और मेरे पास अच्छे लोग भी हैं. यह जरूरी है कि आप अपनी मानसिकता को सरल रखें और किसी और चीज के बारे में नहीं सोचें. मेरा फोकस मैच जीतने पर रहता है और मौका मिलने पर जितना हो सके योगदान देना चाहता हूं. चीजों को सरल रखना काफी जरूरी है."
सैमसन ने कहा कि मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर उनकी जिम्मेदारी पारी को बनाना है और इसके बाद गेंदबाजों पर प्रहार करना. उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि पहली पांच से 10 गेंदों को अच्छी तरह से देखा जाए और फिर साझेदारी बनाई जाए. इसके बाद मैं गेंदबाजों पर आक्रमण करने के बारे में सोचता हूं."
IND Vs AUS: बुरी मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, स्टार खिलाड़ी हुआ T20 सीरीज से बाहर