Ranji Trophy 2022-23: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का शानदार फॉर्म जारी है. दरअसल, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी मैच में राजस्थान के खिलाफ 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. संजू सैमसन जब बल्लेबाजी करने आए, उस वक्त केरल की टीम 31 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इस बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. संजू सैमसन ने इस मैच में 108 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके जड़े.


संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारी


इससे पहले झारखंड के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. झारखंड के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने 108 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली थी. झारखंड के खिलाफ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 7 छक्के और 4 चौके जड़े थे. बहरहाल, संजू सैमसन ने लगातार 2 मैचों में शानदार पारी खेलकर भारतीय चयनकर्ताओं को बड़ा मैसेज दिया है. गौलतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को काफी कम मौके मिले. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया था.


केरल और राजस्थान का मुकाबला जारी


वहीं, रणजी ट्रॉफी में केरल और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहली पारी में 337 रन बनाए. जिसके जवाब में केरल की टीम खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 184 रन बना चुकी है. इस वक्त सचिन बेबी और अक्षय चंद्रन क्रीज पर हैं. सचिन बेबी 118 गेंदों पर 67 रन जबकि अक्षय चंद्र 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. केरल के कप्तान संजू सैमसन ने आउट होने से पहले 82 रनों की लाजवाब पारी खेली. हालांकि, इससे पहले ओपनर पोनम राहुल और आर. प्रेम सस्ते में पवैलियन लौट गए. पोनम राहुल ने 10 जबकि आर. प्रेम ने 18 रन बनाए. इसके अलावा शॉन रोजर बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN 2nd Test: चेतेश्वर पुजारा के पास सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ने का मौका, बनाने होंगे इतने रन


IPL Impact Player: आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर' पर बीसीसीआई का बड़ा फैसला, जानें क्या होंगे नियम