Sanju Samson In IND vs WI 3rd ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 143 रन जोड़े. वहीं, संजू सैमसन ने भी मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया.


अर्धशतकीय पारी में जड़े 4 छक्के...


वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन को भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया. लेकिन इस बल्लेबाज ने निराश किया, वह सस्ते में आउट हो गए. बहरहाल, संजू सैमसन ने तीसरे वनडे मैच में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया. इस मैच में संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके बाद संजू सैमसन लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.


टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे संजू सैमसन


दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली. बहरहाल, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया. लेकिन संजू सैमसन ने अपने फैंस को निराश किया. अब तीसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ संजू सैमसन ने टीम मैनेजेमेंट के फैसले को सही साबित किया. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद संजू सैमसन अपनी जगह बचाने में कामयाब रहते हैं या नहीं? लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि तीसरे वनडे मैच में फिफ्टी बनाकर संजू सैमसन ने नंबर-4 के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: ईशान किशन का शानदार फॉर्म जारी, वेस्टइंडीज की धरती पर लगातार तीन फिफ्टी लगा रचा इतिहास


World Cup 2023 Schedule: भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मैच