Sanju Samson: क्या न्यूजीलैंड सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे संजू सैमसन? इंस्टाग्राम पोस्ट कर विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिया जवाब
Sanju Samson Injury Update: संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा.
Sanju Samson Instagram Post: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है 'सब बढ़िया है, जल्द आप लोगों से मिलूंगा'. बहरहाल, संजू सैमसन का यह सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इस वजह से संजू सैमसन के लिए यह बेहतरीन मौका था, लेकिन चोट के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम से बाहर होना पड़ा है.
कब तक मैदान पर लौटेंगे संजू सैमसन?
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर है कि संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे. वहीं, बीसीसीआई ने संजू सैमसन की चोट पर बयान जारी किया है. बीसीसीआई के मुताबिक, संजू सैमसन न्यूजीलैंड सीरीज तक चोट से ऊबर जाएंगे. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान संजू सैमसन बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इस वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज को पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
View this post on Instagram
मेडिकल टीम ने क्या कहा?
बीसीसीआई के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद मुंबई में संजू सैमसन के चोट का स्कैन हुआ. इस स्कैन के बाद मेडिकल टीम ने संजू सैमसन को रिहैब और आराम करने की सलाह दी. वहीं, मेडिकल टीम ने बताया कि संजू सैमसन अगले 4-6 सप्ताह में चोट से ऊबर जाएंगे. गौरतलब है कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
जानिए क्यों आईसलैंड क्रिकेट ने विराट कोहली पर कसा तंज़? याद दिलाए पिछले तीन साल के टेस्ट आंकड़े