Sanju Samson First Hundred: इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन के बल्ले से आखिरकार बड़ी पारी आ ही गई. हालांकि इस पारी को आने में 8 साल से भी ज्यादा समय लग गया. उन्होंने 19 जुलाई 2015 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और अब 21 दिसंबर 2023 को वह पहला शतक जमा पाए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में लाजवाब शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को 300 के करीब स्कोर तक भी पहुंचाया.
संजू सैमसन ने ऐसे समय पर यह पारी खेली, जब टीम इंडिया को इसकी जरूरत थी. यानी एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे और दूसरे छोर से संजू पैर गढ़ाए हुए थे. उन्होंने 114 गेंद पर 108 रन की पारी खेली. इस पारी के बाद जब उनसे बात की गई तो वह कुछ भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि खुश हूं कि नतीजा मेरे पक्ष में आया.
'मैं इसे हासिल करके बेहद खुश हूं'
संजू सैमसन ने कहा, 'मैं वास्तव में बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं. मैं इस शतक को हासिल करके बहुत खुश हूं. मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मेहनत कर रहा हूं और अब मुझे खुशी भी है कि नतीजे मेरे अनुकूल आए हैं.'
संजू कहते हैं, 'उन्होंने (दक्षिण अफ्रीकी) नई गेंद से वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. पुरानी गेंद के धीमी होते जाने के कारण बल्लेबाजी करना अधिक कठिन होता जा रहा था. केएल के आउट होने के बाद, उनके पास मोमेंटम था. महाराज बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन मैं और तिलक डटे रहे और आखिरी में सब कुछ हमारे पक्ष में गया. हम आज एक अतिरिक्त ऑलराउंडर के साथ खेल रहे थे. इसलिए मैंने और तिलक ने फैसला किया था कि हमें 40वें ओवर से तेज बल्लेबाजी करना शुरू कर देंगे.'
114 गेंद पर बनाए 108 रन
भारत की सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद संजू सैमसन ने कप्तान केएल राहुल (21) के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी की. केएल के आउट होने के बाद उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला. संजू और तिलक के बीच 135 गेंद पर 116 रन की साझेदारी हुई. जब तिलक वर्मा भी आउट हो गए थो संजू ने रिंकू सिंह के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. संजू ने अपनी 108 रन की पारी में 6 चौके और 3 छक्के जमाए.
यह भी पढ़ें...