Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन को खेलने का मौका काफी कम मिलता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, और उसमें भी संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं था. रोहित, विराट, केएल राहुल और हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई, लेकिन संजू सैमसन को टीम स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली.
टीम इंडिया में नहीं मिली संजू सैमसन को जगह
इसके कारण संजू सैमसन के फैन्स एक बार फिर सोशल मीडिया पर आकर बीसीसीआई की आलोचना करने लगे. यहां तक कि तिरुवनंतपुरम के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी संजू सैमसन को ना चुने जाने पर सवाल खड़े किए और कहा कि उन्हें तो कप्तानी भी मिलनी चाहिए थी, क्योंकि उनके पास आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने का काफी अनुभव है. इसके अलावा संजू सैमसन के फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें भारत का सबसे दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर बताते हैं, क्योंकि वह काफी टैलेंटेड होने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं खेल पाते हैं.
हालांकि, खुद संजू सैमसन ऐसा नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि वह अनलकी नहीं है. धान्या वर्मा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि, "लोग उन्हें अनलकी क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन वो अनलकी नहीं हैं, क्योंकि आज की तारीख मे वह जहां तक पहुंचे हैं, उन्होंने वहां तक पहुंचने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था, इसलिए वह अपने आपको अनलकी नहीं मानते हैं." आपको बता दें कि संजू ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें पांच साल तक कोई मौका नहीं मिला. उन्होंने अपना अगला मैच 2020 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
टी20 वर्ल्ड कप में संजू का क्या होगा?
इसके अलावा संजू सैमसन ने वनडे फॉर्मेट में भी 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में संजू का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने जाने की बातें चल रही थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट में संजू से ज्यादा भरोसा सूर्या पर दिखाया था, जबकि उनका वनडे रिकॉर्ड संजू के मुकाबले में काफी खराब था. अब देखना होगा कि 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन खेल पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: भारत की हार देख फूट-फूटकर रोया मासूम बच्चा, सांस अटकने पर कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती