Sanju Samson: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को हराया. फिलहाल, भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं, टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के अलावा वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. वनडे सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को चुना गया है. इस टीम में तकरीबन 10 साल बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई है जबकि संजू सैमसन को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया.
... तो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे संजू सैमसन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन नहीं होने से निराश संजू सैमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है? दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लगातार नजरअंदाज होने के बाद संजू सैमसन बेहद निराश हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद वह किसी और देश का रुख कर सकते हैं. हालांकि, इस बात में सच्चाई कितनी है एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. पिछले दिनों आयरलैंड क्रिकेट ने संजू सैमसन को अपनी टीम के लिए खेलने का ऑफर दिया था, जिसके बाद से इस तरह की अफवाहों को बल मिला है.
बीसीसीआई के लगातार नजरअंदाज करने से बेहद निराश हैं संजू सैमसन!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका दिया, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया. बहरहाल, संजू सैमसन लगातार नजरअंदाज होने से बेहद निराश हैं, इस वजह से वह ऐसा कदम उठा सकते हैं. दरअसल, पिछले दिनों ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि बीसीसीआई चयनकर्ताओं के लिए संजू सैमसन विकेटकीपर के तौर पर पहली पंसद होंगे, लेकिन लिमिटेड ओवर में चयनकर्ताओं ने ईशान किशन जबकि टेस्ट फॉर्मेट में संजू सैमसन पर भरोसा जताया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिली जगह
बहरहाल, सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के रिटायरमेंट की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं, फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि संजू सैमसन ने घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम इंडिया से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में संजू सैमसन के रिटायरमेंट की बातें सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, यह स्टार ऑलराउंडर होगा IPL से बाहर; जानें कारण