Samson On Rohit: वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर रोहित शर्मा को लेकर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Indian Cricket Team: संजू सैमसन को सोशल मीडिया पर लोग दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर कहते हैं, जिन्हें इंडियन टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है. अब उन्होंने खुद बताया है कि उनका साथ किसने दिया है.
![Samson On Rohit: वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर रोहित शर्मा को लेकर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा Sanju Samson revealed that Rohit Sharma supported him said you have done well and hit so many sixes against Mumbai Indians in IPL Samson On Rohit: वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर रोहित शर्मा को लेकर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/9bf16ed7db11afb771f61089d3cf84741700890154822344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanju Samson: भारत में मौजूद सबसे ज्यादा टैलेंडेट क्रिकेटर्स में से एक संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम से बार-बार ड्रॉप कर दिया जाता है, और फिर उन्हें जल्दी मौका भी नहीं मिल पाता. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 फॉर्मेट में साल 2015 में खेला था, लेकिन अगला मैच खेलने के लिए उन्हें पांच साल एक लंबा इंतजार करना पड़ा. वहीं, वनडे फॉर्मेट में उनका डेब्यू 2021 में हुआ था, और 2023 वर्ल्ड कप तक में वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिल पाई. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई टी20 सीरीज के स्क्वॉड में भी संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं था. ऐसे में संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें रोहित शर्मा ने सपोर्ट किया है.
रोहित ने किया संजू का समर्थन
धान्या वर्मा के यूट्यूब चैनल प अपने करियर में रोहित शर्मा के द्वारा मिले हुए सपोर्ट की बात करते हुए संजू सैमसन ने बताया कि, रोहित शर्मा पहले इंसान थे, जिन्होंने मुझसे आकर बात की. उन्होंने मुझे कहा कि, "हे संजू, कैसे हो. तुमने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत सारे छक्के मारे थे. तुमने वाकई में अच्छी बल्लेबाजी की थी. मुझे उन्होंने वाकई में काफी सपोर्ट किया है." इसके अलावा संजू ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि, "लोग उन्होंने बहुत अनलकी क्रिकेटर बोलते हैं, लेकिन मैं अनलकी नहीं हूं. मैं क्रिकेट में आज जहां पर पहुंचा हूं, वहां तक पहुंचने का मैंने कभी सोचा भी नहीं था."
Rohit Sharma was the only cricketer who came forward in support of Sanju Samson during his rough patch
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) November 24, 2023
Captain Leader Legend Hitman🫡 pic.twitter.com/3owtdzk263
संजू का अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल रिकॉर्ड
संजू ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 24 मैच खेले हैं, और 374 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 12 पारियों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में उनके रिकॉर्ड्स पर नज़र डालें तो उन्होंने अभी तक कुल 152 मैच खेले है, और 3,888 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई बार मैच विनिंग पारियां खेली है. वह पिछले कई सालों से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी संभाल रहे हैं, और आईपीएल 2022 में अपनी टीम को फाइनल तक भी लेकर गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)