Sri Lanka vs India 1st ODI: भारत के मिडिल ऑर्डर के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह युवा ईशान किशन को डेब्यू करने का मौका दिया गया. हालांकि, पहले जो जानकारी मिली थी, उसमें कहा गया था कि पहले वनडे में संजू सैमसन ही खेलेंगे. ऐसे में सभी जानना चाह रहे थे कि आखिर एंड वक्त में उन्हें प्लेइंग इलेवन में क्यों शामिल नहीं किया गया. अब इसका जवाब मिल गया है.
दरअसल, संजू सैमसन मैच से ठीक पहले चोटिल हो गए थे और इसी कारण वह पहला मुकाबला नहीं खेल सके. उनके घुटने में चोट लगी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बयान जारी कर कहा, "सैमसन को घुटने में मोच आई है, जिसके कारण वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. मेडिकल टीम उनकी स्थिति की जांच कर रही है."
हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि सैमसन 20 जुलाई को इसी मैदान पर होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में खेलेंगे या नहीं. इस बीच ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले से वनडे में डेब्यू किया.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इस सीरीज के लिए श्रीलंका के कप्तान बनाए गए दासुन शनाका ने कहा कि इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का इतिहास रहा है, इसलिए उन्होंने भी पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है.
इशान किशन और सूर्याकुमार यादव को मिला डेब्यू का मौका
भारत के लिए इस मैच में विकेटकीपर इशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्याकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला है. वहीं लंबे वक्त कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी वनडे मैच में एक साथ खेल रही है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.