India Vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल होने की वजह से बाकी बचे दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जितेश शर्मा को चुना गया है. पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का पहली बार टीम इंडिया में चयन हुआ है.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर संजू सैमसन से सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में फील्डिंग के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. संजू के घुटने में चोट आई है इसलिए वह टीम के साथ मुंबई से पुणे रवाना भी नहीं हुए. चूंकि संजू के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के पास कोई बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं बचा इसलिए जितेश शर्मा को टीम के साथ जोड़ा गया है.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ''श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए संजू सैमसन का दायां घुटना चोटिल हुआ है. संजू सैमसन का स्कैन करवाया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने संजू सैमसन को आराम करने की सलाह दी है. बाकी दो मैचों के लिए संजू सैमसन के स्थान पर जितेश शर्मा टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.''
जितेश शर्मा को हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. इस टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. इतना ही नहीं जितेश शर्मा ने अपने स्ट्राइक रेट से भी सभी को प्रभावित किया है. टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने 175 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. इससे पहले पंजाब किंग्स की ओर से 12 मुकाबले खेलते हुए जितेश शर्मा ने 29 के औसत और 162 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
वहीं बात अगर संजू सैमसन की करें तो उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के पास सबसे बेहतर विकल्प हैं. लेकिन संजू सैमसन की चोट ने अब टीम इंडिया की परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है.