IND vs WI Squad, Sanju Samson: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कई युवा चेहरों को जगह मिली है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी वनडे टीम में जगह मिली. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स संजू सैमसन पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


आईपीएल 2023 सीजन संजू सैमसन के लिए कैसा रहा?


आईपीएल 2023 में संजू सैमसन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी के लिए सीजन मिला-जुला रहा. दरअसल, इस सीजन संजू सैमसन ने 14 मुकाबले खेले. इन 14 मुकाबलों में संजू सैमसन ने 362 रन बनाए. वहीं, इस विकेटकीपर बल्लेबाज की एवरेज 30.17 की रही. जबकि आईपीएल 2023 सीजन में संजू सैमसन ने 153.4 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. संजू सैमसन ने 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि आईपीएल 2023 सीजन में संजू सैमसन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 66 रन रहा.


इन युवा खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह


बहरहाल, अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए संजू सैमसन को टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह मिली है. जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में है. गौरतलब है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.






वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए भारत का कितना मजबूत है बॉलिंग अटैक? इन खिलाड़ियों को मिली जगह