एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान होने जा रहा है. 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप में हालांकि संजू सैमसन को निराशा का सामना करना पड़ सकता है. संजू सैमसन को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. संजू सैमसन के एशिया कप की रेस से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह उनका वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाना है. केएल राहुल एशिया कप के लिए भारत के मुख्य विकेटकीपर होंगे. वहीं ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी जाएगी.


दरअसल, संजू सैमसन के पास एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स को प्रभावित करने का अच्छा मौका था. लेकिन वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ पांच पारियों में मौका मिलने के बावजूद संजू सैमसन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. संजू सैमसन को अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. अब संजू सैमसन के लिए टीम में जगह बचाए रखने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है.


केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की होगी वापसी


एशिया कप के लिए भारत को बड़ी राहत मिली है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट से हो चुके हैं. इन दोनों की मिडिल ऑर्डर में वापसी होगी. टॉप ऑर्डर पहले से ही फिक्स है. ऐसे में बैकअप के लिए सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों को ही जगह मिल सकती है. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा बैकअप की रेस में बने हुए हैं.


सूर्यकुमार यादव पर हालांकि टीम मैनेजमेंट एक और दांव लगाना चाहता है. सूर्यकुमार वनडे में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मुश्किल हालात में भी सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की. वहीं तिलक वर्मा ने भी डेब्यू सीरीज में उम्मीद से बढ़कर ही प्रदर्शन किया. तिलक वर्मा के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है. लेफ्ट हैंडर होना भी तिलक वर्मा के हक में जाता है और उन्हें सरप्राइज पैकेज के तौर पर टीम में चुना जा सकता है.