IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया दो रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. हालांकि इस मैच में ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में सबकी नज़रें संजू सैमसन पर हैं और वह भी महज 5 रन ही बना पाए. महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन के श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी20 में खराब शॉट चयन पर निराशा जताई है.
पहले टी20 के दौरान संजू को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन पांचवीं गेंद पर एक्रॉस द लाइन मारने की कोशिश में वह लपके गए. गावस्कर ने मैच के दौरान कहा, "वह एक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन उनका शॉट चयन निराश करता है और इस बार भी उन्होंने निराश किया है."
सैमसन के बारे में बात करते हुए पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि यह सही समय है कि सैमसन टी20 में मिले मौकों को भुना लें. गंभीर ने कहा, "हम उनके प्रतिभाशाली होने के बारे में बात करते हैं लेकिन उन्हें इन मौकों को भुनाना होगा."
संजू सैमसन को खेलनी होगी बड़ी पारी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई बड़े बदलाव हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में होने खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो कि भविष्य में टीम इंडिया का अहम हिस्सा होंगे. यह सीरीज संजू सैमसन के लिए भी बेहद अहम है. अगर संजू सैमसन इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टी20 फॉर्मेट में नंबर चार पोजिशन पर वह अपना दावा मजबूती से ठोंक सकते हैं. हालांकि इसके लिए संजू सैमसन को अगले दो मैचों में एक बड़ी पारी जरूर खेलनी होगी.
भारत का सीरीज के दूसरे मैच में गुरूवार को पुणे में श्रीलंका से मुकाबला होगा. भारत अभी 1-0 से आगे है.