IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं कोहली की जगह, जानें कैसे
Virat Kohli Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. अब ऐसे में सवाल ये है कि नंबर-3 पर किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा.
IND vs NZ Series Preview: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे. वहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल खेला जाएगा. दरअसल, इस सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. तो क्या भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की कमी पूरी कर पाएगी?
संजू सैमसन किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी?
दरअसल, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन के अलावा श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. ये तीनों खिलाड़ी नंबर-3 पर पर विराट कोहली की कमी को पूरा सकते हैं. पिछले दिनों संजू सैमसन ने न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. साथ ही इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे थे. हालांकि, यह देखना होगा कि संजू सैमसन किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं.
श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं!
वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अय्यर ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस वजह से नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. इसके अलावा दीपक हुड्डा नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए टीम मैनेजमेंट की पंसद हो सकते हैं. दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट दीपक हुड्डा पर दांव खेल सकती है.
ये भी पढ़ें-