VIDEO: Sanju Samson की फिटनेस को लेकर मिला बड़ा अपडेट, जानें कब से मैदान पर होगी वापसी
Sanju Samson Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन फिट हो चुके हैं और उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उनका एक वीडियो सामने आया है.
Sanju Samson Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. वे श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन अब वे फिट हो चुके हैं. सैमसन मैदान पर वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. संजू एक फोटो एनसीए ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उनकी प्रैक्टिस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे इस मुकाबले के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. संजू चोटिल होने की वजह से इसके बाद मैदान पर वापसी नहीं कर सके. लेकिन हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर की. इसमें वे बैट के साथ मैदान पर दिखाई दे रहे हैं. सैमसन अब मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हो रहे हैं. संजू ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
सैमसन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे रनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. संजू की वापसी का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर उनके अभी तक के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. सैमसन ने भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 301 रन बनाए हैं. उन्होंने 10 वनडे पारियों में 330 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 रन रहा है.
View this post on Instagram
#SanjuSamson Back On Field 💪💪@IamSanjuSamson
— Sanju Samson ERA (@SanjuSamson_Era) January 26, 2023
Redy For Blue 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/79KJVdicgq
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अर्शदीप सिंह को लेकर जाहिर की फिक्र, बताया क्या है सबसे बड़ी दिक्कत