IPL 2018: सीजन-11 के 'सुपरमैन' बने संजू सैमसन
आईपीएल 2018 के 47वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. राजस्थान ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 47वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. राजस्थान ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
राजस्थान की टीम मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी के साथ फिल्डिंग में भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया और मैदान पर इस दौरान कई दमदार कैच देखने को मिला लेकिन एक कैच जिसने सबका ध्यान अaपनी ओर खीचा वह संजू सैमसन के द्वारा लिया गया हार्दिक पांड्या का कैच था.
संजू ने हवा तैरते हुए जिस तरह से कैच लपका उसे देखकर सब हैरान रह गए.
दरअसल 36 रन बनाकर खेल रहे पांड्या ने मैच के आखिरी ओवर के चौथे गेंद पर बेन स्टोक्स को करारा शॉट लगाया. शॉट को देखकर ऐसा लगा कि गेंद बांउड्री को पार कर जाएगी लेकिन संजू सैमसन ने लंबी दौड़ लगाकर हवा में तैरते हुए गेंद को अपनी हाथों में जकड़ लिया.
Sanju Samson takes a blinder of a catch to dismiss @hardikpandya7 . Must be one ☝️ of the very very best catch of this VIVO IPL! Worth looking again & again!#MIvRR @StarSportsIndia @mipaltan @rajasthanroyals @cricketaakash #VIVOIPL2018 pic.twitter.com/vY4OWHSDaE
— Jovial_sunil (@jovial_sunil) May 13, 2018
इस कैच के बाद गेंदबाज बेन स्टोक्स को भी यकीन नहीं हुआ कि पांड्या आउट हो चुके हैं. संजू के इस कैच को देखकर कमेंटेटर ने भी इसे सीजन के सबसे बेहतरीन कैच में से एक बताया.