Sanju Samson Wife Charulatha Remesh Insta Story: भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 61 रनों से जीत मिली. भारत की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रहे. संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े. इस शानदार प्रदर्शन के लिए संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया. इस तरह संजू सैमसन लगातार 2 टी20 मैचों में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की खास फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.


'मेरा फेवरेट हीरो...'


संजू सैमसन के शतक पर वाइफ चारूलथा रमेश ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. इस फोटो में संजू सैमसन को सुपरहीरो दिखाया गया है. वहीं, चारूलथा रमेश ने कैप्शन में लिखा- माई फोरएवर फेवरेट हीरो... अब सोशल मीडिया पर चारूलथा रमेश की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ऐसा रहा डरबन टी20 का हाल


बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया. भारत के 202 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 17.5 ओवर में 141 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने 61 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत के लिए वरूण चक्रवर्थी और रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा आवेश खान को 2 कामयाबी मिली. अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Watch: यानसेन ने सैमसन की हरकत पर उठाए सवाल तो भिड़ गए कप्तान सूर्यकुमार, जमकर हुई बहस, फिर अंपायर...


टीम इंडिया में फूट? गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच एक राय नहीं! रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा