IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तान बन सकते हैं संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. इस सीरीज में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है.
India Vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले महीने की शुरुआत में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. टी20 वर्ल्ड कप के चलते सीनियर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाने वाले संजू सैमसन की किस्मत चमक सकती है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई शिखर धवन के हाथों में रहेगी. इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ''रोहित शर्मा, विराट कोहली और जिन भी खिलाड़ियों टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौका मिला है वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. शिखर टीम की कमान संभालेंगे. टीम का एलान इंडिया ए औ न्यूजीलैंड ए के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे के बाद होगा.''
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. राहुल त्रिपाठी को इस सीरीज में डेब्यू करने का चांस मिलेगा. भारत के स्पीड स्टार उमरान मलिक को भी वनडे सीरीज में खेलने का मौका दिया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इसके अलावा टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के 6 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में टीम की कोचिंग का जिम्मा वीवीएस लक्ष्मण के हाथों में रहेगा. वीवीएस लक्ष्मण पहले भी आयरलैंड दौरे पर टीम के कोच की भूमिका निभा सकते हैं.
वहीं शुभमन गिल, ईशान किशन, कुलदीप यादव को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वनडे सीरीज में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार को भी डेब्यू का मौका मिलेगा.
Suryakumar Yadav अलग लेवल पर कर रहे हैं बल्लेबाजी, कप्तान रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ