Sanju Samson IND: क्या भारत की बजाए आयरलैंड से खेलते नजर आएंगे संजू सैमसन? जानें फेक न्यूज का सच
Sanju Samson News: क्या अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेंलेगे? आइए जानते हैं इस खबर का सच क्या है.
Sanju Samson Team India: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर एक खबर बड़ी ही तेज़ी से फैल रही है. खबर में बताया जा रहा है कि संजू सैमसन को आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ऑफर मिला है. हम आपको इस खबर का पूरा सच बताने जा रहे हैं, साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए क्या शर्त ज़रूरी है और कौन खिलाड़ी आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल खेल सकता है.
रिपोर्ट्स में किया गया था दावा
रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया गया था कि संजू को आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ऑफर मिला है और उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि संजू को आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल में हर मैच खेलने की गारंटी दी गई थी.
आयरलैंड क्रिकेट ने नकारा
आयरलैंड क्रिकेट ने इस बात को पूरी तरह नकार दिया कि उनकी तरफ से संजू सैमसन को ऐसा कोई ऑफर दिया गया है. आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कुछ शर्तें और नियम हैं. शर्त के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी आयरलैंड का तरफ से तब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकता, जब तक उसने आयरलैंड में तीन साल घरेलू क्रिकेट न खेला हो. ऐसे में यह रिपोर्ट्स किसी भी तरह से सच नहीं हो सकती हैं.
संजू को नहीं मिल रहे हैं मौके
विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भारतीय टीम की तरफ से काफी कम मौके दिए जा रहे हैं, जिसके चलते ऐसी खबरें तूल पकड़ रही हैं. गौरलतब है कि संजू ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने जब से लेकर अब तक भारत के लिए सिर्फ 27 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. संजू को बांग्लादेश दौरे में भी शामिल नहीं किया गया है. इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें टीम से दूर रखा गया है.
ये भी पढ़ें...