IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती है. भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में आमने-सामने है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन देखकर फैंस हैरान हैं. दरअसल, पिछले दिनों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने खूब धूम मचाई थी. खासकर, यशस्वी जायसवाल के अलावा संजू सैमसन और युजवेन्द्र चहल विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी करते रहे.


राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की टीम इंडिया में नो इंट्री!


बहरहाल, आज पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में राजस्थान रॉयल्स के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. यशस्वी जायसवाल के अलावा संजू सैमसन और युजवेन्द्र चहल को निराश होना पड़ा है. इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि आईपीएल के फॉर्म को नजरअंदाज किया गया. लिहाजा, इन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन सकी. बताते चलें कि आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स टाइटल जीतने में नाकाम रही, लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रहा है पाकिस्तान...


बताते चलें कि आज भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी ग्राउंड में आमने-सामने है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर में 2 विकेट पर 57 रन है. इस वक्त भारत के लिए ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली पवैलियन का रूख कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की तरह इंग्लैंड पर भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जानें सुपर-8 का क्या है समीकरण


Watch: 'प्लीज अच्छी बॉलिंग मत करना, रोहित-विराट को दोस्त समझो', भारतीय फैंस की शाहीन अफरीदी से खास गुजारिश