Prithvi Shaw से हाथापाई करने वाली Sapna Gill को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेल्फी को लेकर हुआ था विवाद
Sapna Gill Arrested: पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सपना और उनके दोस्तों पर पृथ्वी पर अटैक करने का आरोप लगा है.
![Prithvi Shaw से हाथापाई करने वाली Sapna Gill को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेल्फी को लेकर हुआ था विवाद Sapna gill arrested by police after allegedly assaulting Prithvi Shaw Mumbai Prithvi Shaw से हाथापाई करने वाली Sapna Gill को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेल्फी को लेकर हुआ था विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/66fc9639792cdefbfa929761fbeffd231676556036110344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prithvi Shaw Sapna Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों पर हुए हमले के बाद के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ओशिवारा पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी की है. पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. आरोप है कि सपना गिल और उनके साथियों ने पृथ्वी पर अटैक किया.
पृथ्वी शॉ एक विवाद में फंस गए हैं. उनके साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आज तक पर छपी खबर के मुताबिक पृथ्वी शॉ के साथ सपना गिल और उनके साथियों ने हमला किया. इसके साथ-साथ गाड़ी भी तोड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
सपना और उनके साथियों ने एक पार्टी के दौरान पृथ्वी से सेल्फी की मांग की थी. पृथ्वी ने पहली बार सेल्फी दे दी. लेकिन दूसरी बार मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक पहुंच गया. आरोप है कि झगड़े के दौरान पृथ्वी की गाड़ी तोड़ दी गई. पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली थी और अब खबर आ रही है कि गिरफ्तारी भी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया है.
पुलिस ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, इसमें एक शिकायत है कि आरोपियों ने गाड़ी तोड़ी और मामला सुलाझाने के लिए 50 हजार रुपये मांगे. लेकिन आरोपियों की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट के लिए पूर्व खिलाड़ी ने दिया जीत का मंत्र, बताया कहां बदलाव की जरूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)