Pritivi Shaw: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है. दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी और उनके दोस्त के खिलाफ  सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर सपना गिल द्वारा आईपीसी की धारा  354, 509, 324 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद अब अंधेरी मजिस्ट्रेट 66 कोर्ट के सामने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव के खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज कर ली गई है. 


सपना गिल ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ बैट से मारने और छेड़छाड़ समेत कई मामलों में शिकायत दर्ज कराई है. इतना ही नहीं, सपना ने इन मामलों को दर्ज कराते हुए सरकारी अस्पताल का एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया है, जिसमें उनके साथ यौन शोषण का जिक्र किया गया है.


इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने एक और शिकायत दर्ज कराई है, जो सतीश कवंरकर और भगवत गरांदे के खिलाफ है. सतीश कवंरकर और भगवत गरांदे एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के ऑफिसर्स हैं. सपना ने इन दोनों खिलाफ अपनी ड्यूटी के दौरान ईमानदारी से काम नहीं करने का आरोप लगाया है. इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 166 ए के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है. आपको बता दें कि सपना गिल की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट का नाम ली काशिफ खान है.


पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ी


आपको बता दें कि कुछ हफ्तों पहले भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सपना गिल को मुंबई की सड़कों पर हाथापाई करते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ था. सपना ने एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा था कि, पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. अब कोर्ट में इन दोनों मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को की जाएगी, जिसमें देखना होगा कि पृथ्वी शॉ के पक्ष से क्या दलील दी जाती है, और कोर्ट पृथ्वी शॉ को क्या कहती है.


पृथ्वी शॉ इस वक्त आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. इस साल के आईपीएल सीजन में पृथ्वी शॉ का फॉर्म अच्छा नहीं है. अब तक उन्हें पहले दोनों मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह एक मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लिहाजा, आजकल पृथ्वी शॉ के लिए मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ बुरा माहौल चल रहा है.


यह भी पढ़ें: IPL 2023: किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श की लव स्टोरी, मंगेतर की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश